पीलीभीत, जून 19 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 जून से 21 जून तक चलने वाले विशेष योग सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम स्तर से लेकर के जिला स्तर तक किया जा रहा है। तैयारियों के अंतर्गत आज एसआरएम इंटर कॉलेज में अधिशासी अधिकारी शमशेर सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर व योग वैलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बीसलपुर के योग प्रशिक्षक योगाचार्य अखंड प्रताप शर्मा उर्फ रानू परमार्थी तथा योग सहायक रश्मि द्वारा जनमानस तथा नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों को कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। जिसके तहत योगाचार्य ने बताया कि योग संपूर्ण जीवन को अनुशासित करने की कला है जो हमारी प्रातः जागरण से रात्रि शयन करने तक के क्रियाकलापों को सही ढंग से जीना सिखाता है इससे हमारा आहार विहार वाणी व्यवहार व संपूर्ण व्...