प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। मंडल के सबसे बड़े एसआरएन अस्पताल में खराब लिफ्टों की मरम्मत के लिए इंजीनियर व तकनीशियन नहीं मिल रहे हैं। इसका खामियाजा दूर-दराज से आने वाले मरीजों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से उठानी पड़ रही है। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग और ट्रामा सेंटर की लिफ्ट कई माह से खराब है, इसलिए अस्पताल में कुछ लोग आपदा में अवसर भी ढूंढ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार लिफ्टों के खराब होने के पीछे मरीजों व तीमारदारों से पैसे वसूलने का 'खेल है। 1236 बेड के अस्पताल में लिफ्ट का संचालन न होना एक बड़ी समस्या है। लिफ्ट के खराब होने से मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रामा सेंटर में हो रही है। क्योंकि जब गंभीर मरीज को प्रथम और द्वितीय तल तक स्ट्रेचर व व्हीलचेयर को ले जाना होता है तो रैंप के सहारे लाते व ले जाते हैं। इसके लिए तीमारदार से...