प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रमुख अधीक्षक कार्यालय में गरीब मरीजों को नि:शुल्क जांच की सुविधा है। लेकिन मरीजों के जांच की पर्ची ओपीडी में डॉक्टरों को ही बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ओपीडी में भीड़ अधिक होने के कारण जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क जांच की पर्ची नहीं बन पा रही है। सोमवार को आर्थो और मेडिसिन विभाग में नि:शुल्क जांच की पर्ची बनवाने के लिए मरीज इंतजार करते रहे लेकिन पर्ची नहीं बन सकी।ट्रामा सेंटर में लगी एक्स-रे मशीन सोमवार को खराब होने से मरीजों को काफी परेशानी होगी। ट्रामा सेंटर से गंभीर मरीज को स्ट्रेचर व व्हीलेयर पर लेकर तीमारदार पीएमएसएसवाई बिल्डिंग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...