प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। राजकीय नर्सिंग संघ की एसआरएन शाखा की ओर से पीएमएसएसवाई बिल्डिंग में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सहायक नर्सिंग अधीक्षक रामेश्वरी शुक्ला और विनीता जैन, सिस्टर प्रभारी सरिता सिंह द्वितीय और सीचएचसी हंडिया के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी घनश्याम सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। मुख्य अतिथि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मे उप प्राचार्य डॉ. मोहित जैन ने नर्सिंग अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा और सेवाकार्य की सराहना की। नर्सिंग संघ के अध्यक्ष व सहायक नर्सिंग अधीक्षक केके पांडेय ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर संघ की जिलाध्यक्ष प्रभा देवी, जागृति सिंह, अर्चना तिवारी, प्रियंका सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...