प्रयागराज, जनवरी 25 -- एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रविवार दोपहर तीमारदारों, डॉक्टरों और कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। सुरक्षा गार्डों ने बीचबचाव कर माहौल शांत कराया। विवाद अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आए लोगों से हुआ था। मामले में तीमारदार ने पुलिस को तहरीर देने की बात कही। हटिया घीनपुर मऊआइमा निवासी सुरेंद्र पांडेय और हरिशंकर पांडेय ट्रामा सेंटर के वार्ड तीन में भर्ती अपने मित्र ललित को देखने आए थे। प्रतापगढ़ के दानूपुर निवासी ललित का सड़क हादसे में पैर टूट जाने पर शनिवार को एसआरएन लाया गया था। सुरेंद्र के मुताबिक, उन्होंने काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से ललित के बारे में पूछताछ की तो वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर कर्मचारियों और डॉक्टरों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। सुरेंद्र पांडेय ने घटना की तहरीर एसआरएन चौकी प्रभारी को...