प्रयागराज, जून 7 -- एसआरएन अस्पताल में मरीजों को रक्तदाता होने के बावजूद रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अस्पताल के ब्लड बैंक में इस समय केवल थैलेसीमिया वाले मरीजों को रक्त मिल पा रहा है। शनिवार को ब्लड बैंक में रक्त लेने गए कई लोग वापस हो गए। कैंसर पीड़ित दूधनाथ गुप्ता वार्ड नंबर 14 में भर्ती हैं। डॉक्टर ने उन्हें रक्त चढ़ाने के लिए कहा है। लेकिन ब्लड बैंक में रक्त नहीं मिल पाया। वहीं, सड़क दुर्घटना में घायल शशि को भी ब्लड बैंक से रक्त नहीं मिल सका। डॅाक्टरों का कहना है कि गर्मी और छुट्टियों के मौसम के चलते रक्तदान करने वालों की संख्या कम हो गई है। गंभीर मरीजों को खून नहीं मिल पा रहा है। डॅाक्टरों ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...