हाथरस, दिसम्बर 30 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन में तैनात एसआई की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर फर्रुखाबाद चले गए। जनपद फर्रुखाबाद के थाना कापिया क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी 54 वर्षीय शीशपाल पुत्र होतीलाल कोतवाली हाथरस जंक्शन में तैनात सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उनकी दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले करीब ढाई महीने से वह बीमारी के कारण अवकाश पर थे। उनका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसआई की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शव को हाथरस लाया गया, ...