बगहा, सितम्बर 21 -- बगहा। पशु तस्करों के द्वारा किये गये हमले में घायल धनहा थाना के एसआई प्रमोद कुमार के पिस्टल एवं मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। धनहा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पशु तस्कर रुस्तम के घर से शनिवार को एसआई प्रमोद कुमार के पिस्टल एवं मोबाइल को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में रुस्तम व उसके दो अन्य भाइयों को गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। गौरतलब हो कि गुरुवार की देर शाम यूपी पुलिस के साथ धनहा थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के दहवा गांव में पशु तस्कर रुस्तम की गिरफ्तारी को लेकर गई थी। जहां ग्रामीण पशु तस्कर व उसके सहयोगियों के द्वारा पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया था। जिसमें एसआई प्रमोद कुमार जख्मी हो गए थे।

हिं...