हापुड़, जुलाई 11 -- बोगस फर्मों से कोराबार दर्शाकर जीएसटी फर्म संचालक फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट हड़पकर और टैक्स का समायोजन दिखाकर कारोबारी सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। राज्य वस्तु सेवा कर जीएसटी विभाग की विशेष अनुसंधान विभाग एसआईबी टीम ने पिछले एक माह में ऐसी फर्मों पर छापा मारकर करीब 13.48 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। जिनपर कार्रवाई करते हुए 4.16 करोड़ रुपये मौके पर विभाग के खाते में जमा कराकर जीएसटी का खजाना भरा जा रहा है और जांच जारी है। कारोबारी द्वारा खरीदे गए माल की बिक्री अगर किसी ग्राहक को की जाए तो टैक्स सरकारी खजाने में जाएगा, लेकिन वही माल अगर किसी व्यापारिक फर्म को बेचा जाए तो टैक्स देय नहीं होगा। ऐसे में कारोबारी फर्जी फर्म बना लेते हैं। एसआईबी की छापा कार्रवाई में ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं। एसआईबी टीम ने जून म...