चित्रकूट, जनवरी 23 -- चित्रकूट। संवाददाता कोषागार घोटाले की करीब तीन माह से जांच कर रही पुलिस एसआईटी ने शुक्रवार को सीजेएम न्यायालय में 35 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। यह सभी आरोपित जिला कारागार में बंद है। इनमें 25 पेंशनर, दो कोषागार कर्मी व आठ दलाल शामिल है। करीब 16 हजार पेज की दाखिल केस डायरी में एसआईटी ने छानबीन के दौरान पेंशनर, कोषागार के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही दलालों की संलिप्तता के तथ्यात्मक साक्ष्यों को समाहित किया है। इसके साथ ही अब अन्य लोगों की मुश्किल बढ़नें की संभावना है। कोषागार से अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख रुपये के गबन मामले में बीते 17 अक्टूबर को कोतवाली कर्वी में 97 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें 93 पेंशनर व चार कोषागारकर्मी शामिल है। करीब तीन महीने तक छानबीन करने के दौरा...