चित्रकूट, जनवरी 14 -- चित्रकूट। संवाददाता कोषागार घोटाले की जांच कर रही पुलिस एसआईटी को अभी तक अनियमित भुगतान में जिम्मेदार कर्मियों के दायित्वों की सूची नहीं मिल पाई है। फलस्वरुप एसआईटी की जांच भी प्रभावित हो रही है। महकमे के तलब किए गए कर्मियों में अभी तक चार लोग ही एसआईटी के समक्ष बयान दर्ज कराने पहुंचे है। हालांकि एसआईटी की ओर से मिला एक सप्ताह का समय बीत चुका है। वर्ष 2018 से 30 सितंबर 2025 तक कोषागार से 93 पेंशनरों के खातों में अनियमित भुगतान कर 43 करोड़ 13 लाख के गबन मामले की जांच पुलिस एसआईटी कर रही है। पिछले सप्ताह एसआईटी ने कोषागार में घोटाला अवधि के दौरान तैनात रहे विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस जारी किया था। जिनसे एक सप्ताह के भीतर एसआईटी के सामने उपस्थित होकर जवाब दाखिल करने को कहा गया था। जिनमें अभी तक केवल चार लोग...