एटा, जनवरी 23 -- चार हत्याओं के मामले में पुलिस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। अब एसआईटी इस पूरे मामले की विवेचना करेगी। विवेचना तकनीकी सहायता से की जा रही है। इससे चार्जशीट दाखिल करते समय कोई बिंदू छूटने ना पाए। पुलिस की टीम साक्ष्य मजबूत करने में जुटी हुई है। कोतवाली नगर के नगला प्रेमी में हुई दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रही है, जिले में पहली बार हो रहा है कि हत्या के मामले की विवेचना एसआईटी करेगी। सीओ सकीट कृतिका सिंह की निगरानी में एक एसआईटी बनाई गई है। इसमें कोतवाली नगर प्रभारी के साथ अन्य को भी लगाया गया है। इस विवेचना में घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए कहा गया है। इसमें वह भी साक्ष्य भी एकत्रित किए जा रहे है विवेचना मजबूत हो। किस तरह से पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी। कैसे यह पत...