मैनपुरी, अगस्त 24 -- बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिमलपुर में 6 अगस्त को युवती की मौत की घटना के बाद रविवार को पिछला वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप प्रशासनिक अमले के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिजनों से बातचीत के बाद घटना के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें जेल भेजने के निर्देश राज्यमंत्री द्वारा दिए गए। पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़ित परिवार से बात की। इस दौरान पीड़ितों ने बताया कि जो लोग फरार हैं वह धमकी दे रहे हैं। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। इस पर नरेंद्र कश्यप ने डीएम और एसपी को निर्देश दिए कि पूरे गांव में वातावरण को सुधारा जाए और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की एसआईटी गठित कर जांच कराई जाएगी। पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने...