रुद्रपुर, अगस्त 23 -- रुद्रपुर। सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एसआईएमटी) में शनिवार को श्री कृष्णा हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक काशीपुर के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ निदेशक डॉ.एमके शर्मा व प्राचार्य डॉ.एसके त्रिपाठी ने किया। ब्लड डोनेशन कैम्प में छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 47 यूनिट ब्लड डोनेट किया। दानदाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। साथ ही आचार्य प्रशांत द्वारा रचित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उनकी आध्यात्मिक व सामाजिक रचनाओं को जाना और अपनी रुचि अनुसार पुस्तकें प्राप्त कीं। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन विशाल गर्ग व सीईओ समीप गांधी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संकायाध्यक्ष, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे...