गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में, विधान सभा जंगीपुर का विकास भवन सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण तहत हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। कहा कि चुनाव आयोग निर्देश है कि मतदाता सूची साफ एवं स्वच्छ बने। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग ने कई प्रकार के डिफरेंसेज को सत्यापित करने की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। जिसके तहत जेंडर मिसमैच, आयु गैप, डुप्लीकेट, मृतक मतदाताओं की डाटा सत्यापित कराते हुए रीवेरिफिकेशन किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि नो मैपिंग के डाटा को 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करने का कार्य भी किया जा र...