आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में मंगलवार (चार नवंबर) से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम शुरू हो गया। इसके तहत 3869 बूथ लेबल अफसर (बीएलओ) घर-घर सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान वे 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक वोटर का विवरण जुटाएंगे। करीब 22 साल पहले वर्ष 2003 में एसआईआर किया गया था। मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ सर्वे के लिए घर-घर पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं में गणना फार्म बांटे। प्रपत्रों को भरकर पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करवाई। गणना फार्म पर वोटरों के हस्ताक्षर भी कराए जा रहे हैं। जिले में सर्वे चार दिसंबर तक चलेगा। बीएलओ के सत्यापन के बाद वरिष्ठ अधिकारी की मुहर लगेगी। इस बार वोटर लिस्ट से बड़ी संख्या में नाम हटेंगे या सुधरेंगे। जनपद के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37 लाख 14 हजार 258 पंजीकृत म...