सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- चुनाव आयोग द्वारा चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और वोटो के सत्यापन को लेकर सपा कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रहे है। महानगर की समीक्षा बैठक पार्षद एवं सपा नेता अभिषेक टिंकू अरोड़ा के निवास पर हुई। जिसमें प्रोफेसर जोशी ने एसआईआर की स्थिति का जायजा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह सत्यापन में कोई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि पीडीए के वोटो को काटने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन सपा हर हाल में इन्हें बचाएगी। महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से वोट काटने की साजिश को नाकाम किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, प्रदेश सचिव मजाहिर राणा, फैसल सलमानी, पार्षद टिंकू अरोड़ा, पार्षद फहाद सलीम, मुस्तकीम राणा, नदीम कुरैश...