बदायूं, जनवरी 22 -- बिल्सी। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को तहसील सभागार में साक्ष्य के अभाव में भेजे गए नोटिसों की सुनवाई शुरू कर दी गई। अध्यक्षता एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने की। एसडीएम ने बताया कि पिछले दिनों मतदाता सूची के शुद्धिकरण के उद्देश्य से करीब 23 हजार लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। इन नोटिसों के संबंध में बुधवार से विधिवत सुनवाई प्रारंभ कर दी गई है। सुनवाई के दौरान संबंधित मतदाताओं से आवश्यक अभिलेख और साक्ष्य प्रस्तुत कराए जा रहे हैं, ताकि पात्र और अपात्र मतदाताओं की पहचान की जा सके। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुनवाई के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और समयबद्ध तरीके से सभी मामलों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी अपील की कि जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, वे निर्धारित तिथि पर आवश्...