पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत दूसरे चरण में दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया में मिलने वाली खामियों और कमियों के बीच नो मैपिंग में 67634 मतदाताओं को नोटिस जारी कर दिए गए। इन मतदाताओं को अलग अलग टाइम स्लॉट देकर छह फरवरी से पहले अपने नोटिस का समाधान कराते हुए दस्तावेज दाखिल करने हैं। पिछले दिनों एसआईआर के अंतर्गत 26 दिसंबर 2025 तक एसआईआर के अंतर्गत गणना प्रपत्र प्राप्त किए गए थे। एसआईआर की प्रक्रिया से पहले कुल मतदाता संख्या 1467988 थी। पूरी प्रक्रिया और नियमों के अंतर्गत किए गए प्रोसेज के बाद अब चार विधान सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1268216 रह गई है। इस प्रक्रिया में अब तक नो मैप हुए 67634 मतदाताओं को पूरी प्रक्रिया के बाद बिंदुवार उल्लेख करते हुए तय प्रारूप पर नोटिस बुधवार को जारी कर दि...