बागपत, जनवरी 9 -- बागपत। भाजपा जिला कार्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे नए वोट बनवाने और कटी हुई वोटों को मतदाता सूची में शामिल करने का कार्य करें। कोई भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने जोर दिया है कि जिन वोटों को कटा गया है, उनके कारणों का पता लगाकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाए। कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का कार्य करता है। प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ. चन्द्रमोहन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं और सुनिश्चित करें कि सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। यह कार्य लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिलाध्यक्ष वेदपाल ...