वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की बतौर सुपरवाइजर ड्यूटी लगाई गई है। इससे विभागीय परियोजनाओं की रफ्तार सुस्त हो गई है। दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में लगभग एक महीने से नई रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। अधिग्रहीत भवनों को तोड़ने का कार्य भी धीमा हो गया है। अन्य सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, विशेष मरम्मत आदि कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग नहीं हो पा रही है। पिछले महीने से चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों में पीडब्ल्यूडी के दो दर्जन से ज्यादा अवर अभियंताओं को बतौर सुपरवाइजर जिम्मेदारी गई है। प्रतिदिन इन्हें बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) द्वारा गणना प्रपत्र जमा करने, डिजिटाइजेशन, मैपिंग (स्कैनिंग) आदि कार्यों का सुपरविजन कर रिपोर्ट देनी होती है। ...