संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में मतदाताओं के सामने दिक्कतें आ रही हैं। कई मतदाताओं के नाम डबल दर्ज होने, कुछ के फॉर्म न मिलने तथा फॉर्म नंबर-6 को अपलोड करने में दिक्कतें सामने आ रही हैं। मतदाताओं की समस्या के समाधान को लेकर समीर सिंह बघेल मतदाताओं की मदद कर रहे हैं। उनकी समस्या दूर करा रहे हैं। एसआईआर की अनंतिम सूची जारी होने पर कई ऐसे मतदाता हैं जिनके नाम दो जगह दर्ज हो गए हैं, जबकि कुछ पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं आ पाया है। इसके अलावा फॉर्म नंबर-6 भरने और ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया भी कई लोगों के लिए जटिल साबित हो रही है। इन समस्याओं के समाधान के लिए समीर सिंह बघेल स्वयं घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और पात्र मतदाताओं...