पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत/बीसलपुर। जिले में एसआईआर के नोटिसों के अंतर्गत सुनवाई और निस्तारण का काम चल रहा है। कई जगह ऐसे लोग हैं कि जिनको नोटिस नहीं मिला है और ऑनलाइन में नो मैप सामने आ रहे हैं। ऐसे मतदाता नोटिस का इंतजार कर रहे है। शहर में नगर पालिका परिसर के बूथ पर मतदाताओ की भीड़ उमड़ी। साथ ही तहसाील परिसर में भी मतदाता पहुंचे और अपने फार्म पर लगी आपत्तियों को दूर कराने के लिए जूझते रहेद। इधर बीसलपुर में एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने मतदाताओं को सुना और उनका निस्तारण कराने के लिए आवश्यक जानकारियां व दसतावेजों का बताया। बीसलपुर में मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम अलग अलग किया जा रहा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में मतदाता अपने अपने साक्ष्य लेकर एसडीएम नागेंद्र पांडेय के पास पहुंचे। एसडीएम ने साक्ष्यों का परीक्षण करने के बाद कई मतदाताओं के वोट ...