गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। वोटर लिस्ट के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) में 44 हजार लोगों ने फार्म-6 भरकर नाम बढ़ाने का दावा किया है, जबकि फार्म-7 के अंतर्गत आपत्तियां शून्य हैं। वहीं संशोधन के लिए 14 हजार मतदाताओं ने फार्म-8 भर दिया है। फार्म 6 व 8 के साथ घोषणा पत्र भरा जा रहा है, जिसमें आवेदकों को एसआईआर के अनुसार जानकारी देनी है। घोषणा पत्र नहीं भरने वाले वोटर को बिना मैपिंग वोटर की तरह जांच की जाएगी। 2025 की वोटर लिस्ट में जिनका नाम नहीं था, वे गणना प्रपत्र नहीं भर सके थे। ऐसे वोटर अब अपना नाम जोड़ने का दावा कर रहे हैं, जबकि पुराने पते पर गणना प्रपत्र भरने वाले लोगों को अपने निवास स्थान के बूथ पर वोटर बनने के लिए अवसर मिला है, ऐसे लोग फार्म-8 भर रहे हैं। वहीं किसी अपात्र वोटर को लिस्ट में शामिल होने पर लोग आपत्...