मथुरा, दिसम्बर 28 -- विकासखंड बलदेव के कंजौली घाट गांव में एसआईआर के दौरान करीब 750 ग्रामीणों के वोट काटे जाने के आरोप को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम न्यायायिक चन्द्र भूषण प्रताप द्वारा दोनों बीएलओ को निलंबित करने का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त कराया गया। जिला प्रवक्ता डॉ. संदीप सिंह छौंकर के नेतृत्व में शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप था कि एसआईआर के दौरान कंजौली घाट गांव के लगभग 750 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्रवाई वर्तमान ग्राम प्रधान के साथ मिलकर बीएलओ की मिलीभगत से की गई है। इसकी शिकायत दो दिन पूर्व जिलाधिकारी सीपी सिंह से की गई थी, लेकिन समाधान न होने ...