लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) में अब तक प्रदेश में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ईआरओ, राज्य स्तरीय विशेषज्ञ प्रशिक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए इटली जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल यूपी में राज्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के नेतृत्व में जाएगा। यह जानकारी रविवार को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने देश के सभी राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से ऐसे उ‌त्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों के एक-एक प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने का निर्णय किया है। यह प्रतिनिधिमंडल जिन देशों में जाएगा, वहां भारत की निर्वाचन प्...