एटा, जनवरी 25 -- एटा, 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वर्ष 2025 में संपन्न विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम प्रेम रंजन सिंह को भारत निर्वाचन आयोग ने लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह सम्मान किसी एक व्यक्ति का नहीं। जनपद में हुए सभी के सामूहिक प्रयासों, समर्पण एवं टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जनपद एटा को यह उपलब्धि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के नामांकन एवं जागरूकता कार्यों में किए गए प्रभावी प्रयासों के कारण प्राप्त हुई है। उन्होंने विशेष रूप से...