आगरा, जनवरी 25 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मतदाता सूची के कार्य, सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन तीव्र गति से संचालित कराने पर आगरा मंडल में एत्मादपुर एसडीएम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। रविवार को लखनऊ में मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने एत्मादपुर एसडीएम सुमित सिंह को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया गया। बताया गया कि एसआईआर के नोटिफिकेशन के बाद एत्मादपुर विधानसभा के कुल 468759 मतदाताओं को गणना प्रपत्र निर्धारित समय के अंदर मतदाताओं को वितरित किया गया। 382260 ऑनलाइन कराया गया। 374488 (98%) की मैपिंग 2003 के रिकार्ड से की गयी। एसडीएम सुमित सिंह ने बताया कि आगरा मंडल में उन्हें प्रमाण पत्र मिलने पर खु...