गिरडीह, जनवरी 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को अधिकारियों, कर्मियों, बीएलओ, मीडिया सहित अन्य अधिकारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई गई। बिना किसी भेदभाव और प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरण को लेकर रहा। जिन्होंने हाल में 18 वर्ष की आयु पूरी की है तथा एसआईआर, मतदाता सूची और मैपिंग कार्य में उत्कृष्ट कार्य किए हैं, वैसे बीएलओ को सम्मानित किया गया। महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी: डीडीसी: डीसीसी स्मृता कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के प्रजातांत्रिक जीवन मूल्यों और परम्पराओं के प्रति जागरूक करता है। भारत अपने लोकतंत्र के लिए दुनियाभर में जाना जाता...