मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता । मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में जिले के 49 हजार 902 मतदाता ऐसे है जिनका निर्वाचन कार्यालय में कोई रिकार्ड ही नहीं है। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवश्यक दस्ताबेज मांगा जाएगा। यदि आवश्यक दस्ताबेज नहीं दे पाए तो इन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया जाएगा। वहीं 53 हजार 833 मतदाताओं को भी गहनपुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का पोर्टल शुक्रवार की मध्य रात्रि को लांक कर दिया। अब मतदाता सूची में किसी भी व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं किया जा सकेगा। जिले में इस अभियान के तहत 49 हजार 902 ऐसे मतदाता मिले है जिनका नाम वर्ष-2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। इन मतदाताओं का निर्वाचन कार्यालय में भी कोई अभिलेख...