मुरादाबाद, जनवरी 21 -- एसआईआर सर्वे को लेकर बिलारी तहसील में निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भेजे गए नोटिस पर आपत्ति सुनकर उनका निस्तारण किया। इस बीच अनेकों ऐसे लोग भी थे, जिनके वोट नहीं बने, तो उनके वोट बनवाने की प्रक्रिया को लेकर उन्हें जानकारियां भी प्रदान की गई। बुधवार को बिलारी तहसील में एसडीएम विनय कुमार सिंह सवेरे से ही डायस पर बैठे रहे, इसके अलावा तहसीलदार अंकित गिरि भी सुबह से शाम तक डायस पर बैठे रहे। एक के बाद एक आपत्ति आती रहीं। पूरी विधानसभा क्षेत्र में करीब 25000 से अधिक नोटिस भेजे गए, जिन्हें 28 फरवरी तक की तिथियां, दावे और आपत्ति को लेकर दी गई है। दोनों ही अधिकारियों ने आपत्ति और दावों को बारी-बारी सुना और उनका निस्तारण भी किया। ऐसे व्यक्ति जिनके वोट नहीं बने, उनके वोट बनवाने को फॉर्म भरने के निर्देश दिए गए, ...