मुरादाबाद, जनवरी 22 -- भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला के आह्वान पर एसआईआर से संबंधित विषयों को लेकर रामगंगा विहार मंडल के केसरी कुंज सेक्टर की एक बैठक की गई जिसमें मुख्य वक्ता राजीव गुप्ता देहात विधानसभा प्रवासी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को सभी बीएलओ अपने अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। इसमें वो मतदाता भी अपना दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी को बिना समय गंवाए घर घर संपर्क कर नए वोट बनवाने हैं। बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी फार्म 6 भरकर अपना वोट बनवा लें ताकि मार्च माह में आने वाली वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल हो जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...