मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण की तिथि बढ़ाए जाने पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। लक्ष्य भवन पर हुई बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के नेतृत्व और दीपक वाल्मीकि मंडल उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में ठाकुरद्वारा नगर मंडल के सभी एसआईआर कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और जो एसआईआर में जायज वोट बनने से बचे हैं उनको बनवाने के लिए योजना बनाई गई। राजपाल सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी जायज वोट बनने से ना छूटे और अभी तक जिनके वोट नहीं बने उनको बनवाने के लिए हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर बचे हुए फार्म भरवाएं और समय से बीएलओ को दें। इस अवसर पर लक्ष्य ग्रुप के चेयरमैंन डॉ. अमित चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, धर्मेंद्र पाल, जितेंद्र सिंह, महामंत्री संजीव सिंह, जिला पंचा...