भदोही, दिसम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। एसआईआर को लेकर सपाजनों की समीक्षा बैठक रविवार को विधानसभा औराई में विधानसभा अध्यक्ष केशनारायण यादव एवं ज्ञानपुर विधानसभा के कुसौली में अध्यक्ष लालचंद बिंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए एसआईआर को लेकर समीक्षा करते हुए पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ा्रदीप यादव ने कहा कि जिले का हर एक बीएलए पीडीए प्रहरी बधाई का पात्र है, जो एक-एक वोट के लिए दिन-रात एक करके अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभा रहा हैं। समाजवादी पार्टी का बीएलए ऐतिहासिक योगदान को इतिहास में दर्ज़ कर देंगे और दुनिया को बताएंगे कि जब प्रभुत्ववादी ताक़तें भारत की चुनावी प्रक्रिया को अपहृत करने की कोशिश कर रही थीं तब किस तरह पीडीए प्रहरियों के रूप में हर बूथ पर हमारे बीएलए, सेक्टर लेवल कार्यकर्ताओं,...