नई दिल्ली, जनवरी 22 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य में एसआईआर को लेकर मानसिक तनाव और दहशत के कारण अब तक कम से कम 110 लोगों की मौत हो चुकी है। ममता ने कोलकाता में 49वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी 162वीं किताब का इस आयोजन में ही विमोचन होगा। बताया कि यह किताब एसआईआर के कारण लोगों को झेलनी पड़ रही पीड़ा पर आधारित 26 कविताओं का संकलन है। ममता ने कहा कि बुजुर्ग सहित सैकड़ों लोगों को सुनवाई के लिए एसआईआर शिविरों में कतार में खड़ा होना पड़ रहा है और प्रतिदिन पांच-छह घंटे खुले में इंतजार करना पड़ता है। आरोप लगाया कि तार्किक विसंगतियों के नाम पर निर्वाचन आयोग बंगालियों के उपनाम को लेकर सवाल पूछ रहा है, जो वर्षों से ज्ञात और स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ममता बन...