दुमका, जनवरी 22 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड सभागार में एसआईआर को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ गहन पुनरिक्षण मैपिंग कार्य की समीक्षा की गई। मतदान केंद्र संख्या 178, 182 एवं 184 का बीएलओ के मैपिंग कार्य 70 प्रतिशत से कम पाया गया। इसे लेकर बीएलओ का जवाब था कि कई मतदाता अपने क्षेत्र में अनुपस्थित है। इसे लेकर बीएलओ को मतदाता की भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की निर्देश दी गई। बैठक में बीएलओ को सख्त निर्देश दिया गया कि एसआईआर में महिला मतदाता की मैपिंग उनके माता पिता, दादा दादी से करना है। किसी हाल में पति से मैपिंग नहीं करना है। मैपिंग के दौरान किसी म...