भदोही, दिसम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता।समाजवादी पार्टी की रविवार को भदोही और ज्ञानपुर विधानसभा में बैठक हुई। इस दौरान एसआईआर को लेकर मंथन किया गया। साथ ही सत्तासीन दल से पार्टीजनों को सतर्क रहने का आह्वान भी। औराई में विधानसभा अध्यक्ष केशनारायण यादव एवं ज्ञानपुर विधानसभा के कुसौली में अध्यक्ष लालचन्द बिंद की अध्यक्षता में बीएलए की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि जनपद का हर एक बीएलए यानि पीडीए प्रहरी बधाई का पात्र है। जो एक-एक वोट के लिए दिन-रात एक करके अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभा रहा है। यही कारण है कि सत्तासीन दल की चाल बिहार की तरह यूपी में नहीं चल पाई है। पार्टीजनों से सतर्क रहने का आह्वान किया। कहा कि अभी कुछ समय बचा है, ऐसे में सत्तासीन दल के लोग पीडीए के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटवा सकते हैं। इस मौके पर अंजनी सरोज,...