कौशाम्बी, जनवरी 19 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने क्षेत्र भ्रमण कर कार्यकर्ताओं को छूटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने के लिए फार्म भरवाने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवयुवकों एवं छूटे हुए पात्र मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाए जा रहे हैं। इसके अलावा मृतक एवं अनधिकृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा नाम, पिता/पति का नाम, आयु आदि में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरवाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ प्रात: 9 बजे से अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को सहयोग प्र...