अयोध्या, जनवरी 16 -- अयोध्या, संवाददाता। एसआईआर के द्वितीय चरण के अंतर्गत 17 व 18 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय सहादतगंज में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित एवं महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक हुई। बैठक में मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से फार्म संख्या- छह भरवाने, बोगस मतदाताओं को चिन्हित करने तथा नए पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपते हुए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतं...