संभल, दिसम्बर 24 -- संभल। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची को दुरुस्त कराने के लिए अब केवल दो दिन शेष रह गए हैं। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फॉर्म-छह भरकर नाम जोड़ने के साथ-साथ पहले से दर्ज त्रुटियों का भी संशोधन करा लें। अधिकारियों के निर्देश पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) 26 दिसंबर तक मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। पुनरीक्षण के दौरान यह सामने आ रहा है कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नामों की स्पेलिंग गलत दर्ज है, वहीं कई मामलों में वोटर आईडी और आधार कार्ड में नाम एक समान नहीं हैं। बीएलओ फॉर्म फीडिंग का कार्य तेजी से कर रहे हैं। प्रत्येक गणना प्रपत्र का बारीकी से मिलान किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। प्रशासन ने नागरिकों से समय रहते फॉर्म भरने और दस्तावेजों की ...