मुरादाबाद, जनवरी 21 -- एसआईआर को लेकर शहर और ग्रामीणों को बीएलओ को आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न करने पर नोटिस जारी किए गए थे। बुधवार को एसडीएम प्रीति सिंह की अध्यक्षता में तीन सहायक चकबंदी अधिकारियों ने सुनवाई की। देर शाम तक सुनवाई जा रही है। इस दौरान तहसील परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। जिन मतदाताओं ने बीएलओ को आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराए थे,उन्हें नोटिस जारी कर तहसील परिसर में बुलाया गया था ताकि वे आवश्यक कागजात उपलब्ध करा सके। बुधवार को उप जिलाअधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में तीन सहायक चकबंदी अधिकारियों ने सुनवाई की। ग्रामीणों ने उन्हें आधार कार्ड, पुरानी वर्ष 2006 की मतदाता सूची और अन्य कागजात उपलब्ध कराए। इस दौरान कई ग्रामीण ऐसी मतदाता सूची के पन्ने लेकर पहुंचे, जिन पर बूथ संख्या, मतदान केंद्र आदि विवरण नहीं अंकित था। उ...