नोएडा, दिसम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा। जिले में विशेष गहप पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) आज यानी 26 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। ऐसे में शुक्रवार फॉर्म जमा न करने वालों के लिए अंतिम मौका होगा। जिले में अभी तक करीब साढ़े चार लाख मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि जिले में चार नवंबर से एसआईआर जारी है, जो 26 दिसंबर तक चलेगा। करीब 1868 बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं। जिले में लोकसभा चुनाव के तहत 18,65,673 मतदाताओं पर सर्वे किया जा रहा है। दावा है कि 100 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 14,14,838 मतदाताओं ने ही अपने फॉर्म भरकर जमा किए हैं, जो कुल मतादाताओं का करीब 75.84 प्रतिशत है। करीब साढ़े चार लाख मतदाताओं को (अनुपस्थित, स्थानारिंत व मृत) श्रेणी में रखा गया है। द...