लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाताओं से फार्म जमा कराने की प्रक्रिया में अव्यवस्था दिखने लगी है। शासन की ओर से तारीख को बाद में दो बार बढ़ाया गया। इसके बावजूद शुरुआती चरण में लक्ष्य पूरा करने के दबाव में कई बीएलओ ने मतदाताओं के अधूरे और आधे-पूरे भरे फार्म ही ऑनलाइन अपलोड कर दिए। फार्म अपलोड करते समय कई मामलों में आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किए गए, कुछ फार्मों में जानकारी भी अधूरी छोड़ दी गई। अब जब इन फार्मों की जांच की जा रही है तो बड़ी संख्या में मतदाताओं का डाटा तकनीकी और प्रक्रियागत खामियों के चलते रिजेक्ट हो रहा है। जिससे मतदाताओं की परेशानी बढ़ गई है। डाटा रिजेक्ट होने के बाद संबंधित मतदाताओं को दोबारा मतदान स्थल या निर्धारित केंद्रों पर बुलाया जा रहा है। इससे खासकर बुजुर...