वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी। विस चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण और एसआईआर के तहत नोटिस भेजने की कार्रवाई का निरीक्षण करने मंडलायुक्त एस. राजलिंगम सोमवार को पिंडरा के दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज सिसवा मतदान केंद्र पहुंचे। बूथ पर मौजूद लोगों से संवाद कर एसआईआर के कार्यों पर फीडबैक लिया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में किसी मतदाता का फोटो अस्पष्ट हो तो सम्बन्धित से अद्यतन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ प्राप्त कर बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड करें। मतदाताओं से अनुरोध किया है कि जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वे फार्म- 6 एवं घोषणा पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज सम्बन्धित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। यदि सूची में किसी का नाम छूट गया है अथवा संशोधन करना है तो मतदाता फार्म -6 मय घोषणा पत्र के साथ भरे। मतदाता सूची से नाम हटाने के ...