बगहा, अगस्त 30 -- बेतिया। भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह यात्रा एसआइआर के खिलाफ आंदोलन का झंझावत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने बिहार में एसआइआर के जरिये 20 प्रतिशत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने की जो साजिश रची थी उसे इंडिया गठबंधन ने विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जीवित लोगों को मृत और प्रवासी मजदूरों को बाहरी घोषित कर दिया है तथा भारी तादाद में महिलाओं का नाम भी मतदाता सूची से हटा दिया है। उनके नाम फिर से मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए हम बीएलओ, सीइओ से लेकर सुप्रीम. कोर्ट तक अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं।केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकारों से हमें इसका बदला लेना है। मौके पर सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता, किसान नेता सुनील राव, मीडिया प्रभारी सुनील य...