फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि एसआईआर का किसी को विरोध नहीं करना चाहिए। यह देश और प्रदेश के हित के लिए है। इससे पता चल जाएगा कि कितने लोग भारत में अवैध तरीक से रह रहे हैं। इस काम से घुसपैठियों की पहचान हो सकेगी। सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों को इस काम में सहयोग करना चाहिए। सोमवार को शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने यह बातें कहीं। राज्यपाल ने अपने संबोधन में बच्चियों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए भवन निर्माण के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई दी। बेटियों के स्वास्थ्य पर कहा कि एचपीवी वैक्सीन देने का अभियान तेजी से चल रहा है। डीएम से बोलीं- जनसहयोग के माध्यम से यहां और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में ...