रामपुर, दिसम्बर 26 -- एसआईआर की आज आखिरी तिथि है। निर्वाचन विभाग की ओर से एसआईआर की प्रक्रिया को समय से पूरा कराने के लिए दिन-रात मेहनत से काम किया जा रहा है। अभी तक 14 लाख से अधिक मतदाताओं के फार्म भरकर आनलाइन फीड किए जा चुके हैं। जिले में एसआईआर की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। बीते दिनों इसको लेकर बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाए गए थे। हालांकि, शुरूआती दिनों में वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट से मिलान करने में मतदाताओं को काफी मुश्किल हुई थी, खासतौर से ग्रामीण परिवेश के लोगों और महिलाओं को फार्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, फार्म भरने की जानकारी और कुछ वर्ष 2003 के डाटा में विकल्प मिलने के बाद से मतदाताओं ने फार्म को भरने में तेजी दिखाई। जिले में कुल 17.57 लाख मतदाताओं को एसआईआर के ग...