जौनपुर, जनवरी 23 -- जौनपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को समाजवादी चिंतक रहे स्व.जनेश्वर मिश्र (छोटे लोहिया) की पुण्यतिथि नगर के एक होटल में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया और उनके विचारों पर चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा ने कहा कि छोटे लोहिया की तरह समाजवादी आदर्शों पर दृढ़ रहना आज भी समाजवादियों के लिए मार्गदर्शन के रूप में है। उन्होंने एसआईआर कार्यक्रम की सफलता और समाजवादी प्रहरियों के प्रयासों की सराहना की। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि स्व.जनेश्वर मिश्र के विचार सदैव समाजवादियों के लिए प्रेरणा श्रोत रहेंगे। उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर फॉर...