फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक में मतदेय स्थलों के संभाजन और एसआईआर को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया। क लेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक में निर्देश दिये गये कि मतदेय स्थलो ंका संभाजन, मतदेय स्थल भवन और उससे संबद्ध किए जाने वाले निर्वाचक नामावली के सुसगत भाग में शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा। भवन के सत्यापन के साथ यह भी देखा जायेगा कि उस मतदेय स्थल की निर्वाचक नामावली में अंकित मतदाताओं का निवास उस भवन के आस पास भौतिक रूप से है । बहुमंजिला भवनों, कालोनियों में जहां पर सामुदायिक हाल हैं वहां पर नए मतदेय स्थल स्थापित किए जाने पर विचार किया जा सकता है...