भदोही, दिसम्बर 31 -- भदोही, संवाददाता। गरीबों को छत मुहैया कराने की केंद्र सरकार की महती योजना कालीन नगरी में करीब आठ महीने से जांच और अब एसआईआर के फेर में लटकी हुई है। करीब 40 हजार से ज्यादा आवेदन करने वाले गरीब एवं पात्र नगर पालिका और नगर पंचायत के साथ ही अन्य संबंधित कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरीय क्षेत्रों के गरीबों को छत मुहैया कराने को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब ढाई लाख रुपये देने का ऐलान किया है ताकि पात्रों को महंगाई के दौर में किसी प्रकार की दुश्वारी का सामना न करना पड़े। उक्त धनराशि में आवास, किचन रुम, शौचालय आदि का निर्माण कराया जाता है। जिले में भदोही, गोपीगंज दो नगर पालिकाएं हैं जबकि नईबाजार, सुरियावां, ज्ञानपुर, घोसिया एवं खमिरया में पांच नगर पंचायतें हैं। जहां पर ल...